22′ x 50′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 22′ x 50′ house plan design complete details.

22′ x 50′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 22′ x 50′ house plan design complete details.

नमस्ते दोस्तों, कुछ दिन पेहले हमारे एक व्यूअर ने कमेंट में लिखा था की 1100 sq.ft में हम 3bhk house plan डिज़ाइन कर सकते हे क्या। इसके साथ ही हमने हमारे एक क्लाइंट हे जो की पुणे में रहते हे उनका 22 फ़ीट चौड़ा और 50 फ़ीट लम्बा प्लॉट था उसका डिज़ाइन करवाया था। उसी प्लान के बारे में आज हम बात करने वाले हे।

तो दोस्तों आज हम 22′ X 50′ का house plan देखने वाले है। हमने इस प्लान में 1100 sq.ft में 3BHK डिज़ाइन किया हे, जिसमे हमारा एक मास्टर बैडरूम हे और बाकीके दोनों नार्मल बैडरूम हे याने हमने उस नार्मल बैडरूम में अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम डिज़ाइन नहीं किया है।

इसके साथ ही हमने बड़ासा लिविंग याने हमारा फॅमिली रूम डिज़ाइन किया है। और हमने लिविंग रूम के बाजु में ही एक जरुरत के हिसाब से एक किचन और बैडरूम डिज़ाइन किया है। यहाँपे में आपको और एक बात बताना चाहता हूँ की हम हमारे बड़ेसे लिविंग रूम में डाइनिंग के लिए भी एडजस्टमेंट कर सकते हे। और हमने घर में प्रवेश के पास ही हमने सिडिया डिज़ाइन की है। बहोत बार हमें घर में जाना नहीं होता हे उसी वजह से जब हमें सिर्फ टेरेस पर काम होगा तो हम घर में प्रवेश किये बगैर बाहर से ही सिढीयोंसे होते हुए टेरेस पर पोहच पाएंगे।

First Floor Plan- 22′ x 50′ house plan first floor as shown below

22′ x 50′ house plan design
First Floor Plan

आज के इस house plan में हमने सबसे पेहले 14′ 6” x 10′ 9” साइज का पोर्च डिज़ाइन किया हे जिसमे हम हमारी कार आराम से पार्क कर सकते है। पोर्च से हम सीधा सिडिया लेकर टेरेस पर जा सकते हे या घर में प्रवेश कर सकते है। घर में सबसे पहले हम लिविंग रूम में प्रवेश करेंगे जिसका साइज 10′ 6” x 20′ 9”
है। जैसे मैंने आपको पेहले ही बताया हे की हमने लिविंग का साइज बड़ा रखा हे ताकि हम हॉल में डाइनिंग टेबल की भी व्यवस्था कर सकते है।

लिविंग रूम में आने के बाद हम किचन या नार्मल बैडरूम में भी जा सकते है। हमने हमारे प्लान में 8′ 3” x 10′ का किचन डिज़ाइन किया हे, जब आपके घर में खानेवाले ज्यादा लोग नहीं होंगे तब छोटेसे किचन से भी हमारा काम हो जाता है। इसके साथ ही हमने हॉल से प्रवेश करेंगे ऐसा और किचन के साइज का ही याने 8′ 3” x 10′ का नार्मल बैडरूम डिज़ाइन किया है।

हमारा 3BHK घर हे इसलिए हमने और दो बैडरूम डिज़ाइन किया हे, जिसमे से एक मास्टर बैडरूम हे जिसमे हमने अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम डिज़ाइन किया हे और उसका साइज 16′ x 10′ और बाथरूम का साइज 4′ 1” x 10′ है।

इसके साथ ही हमने हमारे प्लान के दो प्रकार के 3 एलिवेशन बनवाये हे जो निचे दिए है।

22′ x 50′ house plan design
Front Elevation Option-1

हमारा पेहला एलिवेशन जो हमने ऊपर दिया हे, इसमें हमने ज्यादा ग्लास का काम किया हे, एक बात बात तो तय हे की अगर आप आपके एलिवेशन में शीशे का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे तो आपको आपका घर बनवाने में ज्यादा खर्चा आ सकता है। इसके साथ ही हमने इस एलिवेशन में सफ़ेद और ग्रे कलर की थीम रखी हे जिसकी वजहसे हमारे घर की सुंदरता में बढ़ावा आता है।

और दूसरा एलिवेशन जो हमने निचे दिखाया हे उसमे हमने जरुरत हे उतनाही ग्लास का काम करवाया है। इसके साथ ही हमने थोड़ा कलर में भी चेंज करवाया है. आपको दोनों में से कौनसा एलिवेशन पसंद आया या आपकी आज के दोनों एलिवेशन और प्लान के बारे में क्या राय हे कमेंट सेक्शन में जरूर बताये।

22′ x 50′ house plan design
Front Elevation Option-2

500 Sq.ft में 1BHK घर का नक्शा पूरी जानकारी II 25′ x 20′ house design complete details.

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अगर आप को कुछ सवाल होगा तो आप कमेंट में हमें पूछ सकते हे। और आपको इस प्लान के बारें में अधिक जानकारी या आपको आपके घर का नक्शा, एलिवेशन या आरसीसी डिज़ाइन बनवानी हो तो हमें संपर्क करे। मोबाइल नंबर 8830035508 आप इस नंबर पर व्हाट्स एप्प भी कर सकते हे।

Visit our facebook page for our previous project – click here

For more information, subject-wise experts should be consulted in that field. It should be noted that the author of this article or any person or company associated with the website will not be responsible for any legal or other actions taken based on this article. Reprinting of the said article or any part of the article in print, electronic media without permission or copying and pasting in any social media is strictly prohibited. Legal action will be taken if any violation is found. And if you like our information, please share this information with other relatives near you.

admin

3 thoughts on “22′ x 50′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 22′ x 50′ house plan design complete details.

  1. 28×60 का नक्सा बनवाना है क्या खर्च आयेगा

  2. Sir. Kya aap ko nhi lagta ki ghar me , bhagwan (mandir) ke liye 1 Room hona chahiye jaise ki 3×6 & 6×6 ka kya hindustan me debi,devtao ki koi jarorat nhi , mai akshar Deka hu aap log jo bhi model banate ho ushme kahi bhi mandir ke liye shthan nhi dete ho …..???????

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1000 Sqft house design with 4 bedrooms 1200 Sqft house design with 6 bedrooms Duplex modern farm house with 4 beds Athiya Shetty and KL Rahul new home Simple top 10 tiny home designs