1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ?

1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ?

आज हम 1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ? इसके बारे में बात करेंगे। सबसे पहले तो हम देखेंगे की
घर का निर्माण करते समय जो खर्चा आएगा ओ कोनसी चीज़ो पर निर्भर करता है। 1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ? इसमें आपके प्रदेश या इलाके के नुसार बदलाव हो सकता है।

१) निर्माण सामग्री की लागत

देखिये, घर बनाते समय दो ही चीज़ो पर ज्यादा खर्चा होता हे उसमेसे एक हे निर्माण सामग्री और दूसरा लेबर लागत। निर्माण सामग्री में सीमेंट,ईंट, रेत, फर्श की टाइलें, स्टील,नलसाजी सामग्री, विद्युत सामग्री और पेंटिंग सामग्री जैसे चीज़ो पर हमें ज्यादा खर्चा करना पड़ता है। इसके साथ की आप कोनसे गुणवत्ता के सामग्री का चुनाव करते इसपे भी घर बनाने की लागत निर्भर होती है।

२) निर्माण स्थल

अगर आप ऐसी जगह पर घर बना रहे होंगे जहा पर जमीन दलदली या असमतल होगी तो भी इसका बड़ा आसार आपके निर्माण खर्चे पे हो सकता है। इसके साथ ही जैसे हमने ऊपर बताया की आपको नजदीगी जगह पर निर्माण की सामग्री उपलब्ध नहीं होगी तो भी ज्यादा लागत लग सकती है।

३) मजदूरी का खर्चा

लगभग जितना घर बनाने में हमें मटेरियल लगता हे उतना ही मजदूरी का खर्चा भी लगता है। बहोत बार हम हमारे घर का काम किसी एक ठेकेदार को दे देते हे, इस विकल्प में हमें थोड़ा ज्यादा भुकतान करना पड़ता है। ऐसे माहौल में आप आपके लोकल परिसर में किसी इंजीनियर के पर्यवेक्षण में सिर्फ एक ठेकेदार को काम देने के वजह मजदूरों से काम करवाके ले सकते है।

४) योजनाओं की गुणवत्ता

योजनाओं की गुणवत्ता याने आपने आपके घर का निर्माण करनेके पेहले किसी इंजीनियर या आर्किटेक्ट से प्लान बनवाना बहोत जरुरी है। अगर आप प्लान बनवाके नहीं लेंगे तो आपको आपके निर्माण सामग्री या मजदूरी का योग्य अनुमान नहीं हो सकता है। अगर आप योजनाओं की गुणवत्ता पर ध्यान देंगे तो आपका घर का निर्माण भी उचित समय में हो सकता है।

अगर आपको आपके घर का नक्शा, 3D एलिवेशन या कोई भी घर का डिज़ाइन चाहिए होगा तो आप हमें 08830035508 इस नंबर पर कॉल या व्हाट्स ऍप कर सकते है। आपको आप इस आर्टिकल का जिक्र करेंगे प्लान बनवाते समय तो आपको 10% छूट भी दी जाएगी।

अब हम बात करते हे वास्तविक में हमें 1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ? हम उदाहरण के तोर पर 25 फ़ीट x 40 फ़ीट घर को बनाने में हमें कितना खर्चा आएगा ये देखेंगे।

1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ?
1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ?

घर का निर्माण आप दो तरीखे से कर सकते हे, जिसमेंसे एक तरीका ये हे की आप सब निर्माण सामग्री का खुद प्रबंध करके मजदूरो से काम करवाके ले सकते हे या दूसरा तरीका प्रत्यक्ष ठेकेदार को निर्माण सामग्री के साथ काम दे सकते हे जिसका मूल्यांकन लगबघ 1200 रुपये प्रति Sq. Ft से लेके 1500 रुपये प्रति Sq. Ft तक होता है। इसमें आपको किसी भी चीज़ का या मजदूरों का प्रबंध करना नहीं पड़ता है।

1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ?

लेकिन यहाँ पर हमें एक बात पर ध्यान देना होगा जब Sq. Ft का हिसाब किया जाता हे तब हमारे आधार याने फूटिंग का आधा क्षेत्र गिना जाता है। याने हमारा घर 25 फ़ीट x 40 फ़ीट हे तो हमारा कुल क्षेत्र 1500 Sq. Ft होगा।

खुदाई- 85000

जैसे हमने २ no. मुद्द्ये में बताया की आपका निर्माण स्थल कैसा हे इसपर भी निर्माण की लागत निर्भर होती है। यहापर हम समतल-प्रदेश को विचार में लेकर हमें फुटिंग के लिए खुदाई का काम करने के लिए लगबघ 85000 Rs. लगेंगे। ज्यादातर JCB जैसे मशीनों द्वारा या अगर आपका प्लॉट अधिक भरा हुआ इलाके में होगा तो मजदूरों द्वारा खुदाई का काम किया जाता है।

आरसीसी का काम- 675670

आरसीसी का काम याने सबसे पेहले पाया जो की कड़ी चट्टान पे बनाया जाता हे, उसके बाद कॉलम, बीम और छत डाली जाती है। घर के निर्माण कार्य में सबसे महत्वपूर्ण आरसीसी का काम होता है। आपका आरसीसी का काम जितना अच्छा होगा उतनी ज्यादा उम्र आपके घर की होगी। आजकल लगबघ सब जगह पर मशीनो द्वारा ही ज्यादातर काम किया जाता है।

ईंट काम और प्लास्टर- 486985

एक रूम को दूसरे रम से अलग करनेके लिए और हमारे घर को धुप, बाहरी हवा और बारिश से बचाने के लिए ईंट काम और प्लास्टर अच्छी तरह होना बहोत जरुरी होता है। ईंटे कई तरह की होती हे, जैसी की मिट्टी, फ्लाई ऐश या कंक्रीट। इसके साथ ही आप प्लास्टर के लिए कोनसा सीमेंट और रेती का इस्तेमाल करेंगे इसपर पर भी आपकी लागत निर्भर होगी।

फर्श का काम- 229560

आजकल फर्श भी कई कंपनियों और अलग-अलग प्रकार की मिलती है। जैसी की गांव में शाहाबादी जैसी फर्शो का ज्यादा इस्तेमाल होता हे, वैसे नैनो कोटिंग जैसी फैंसी दिखने वाली फर्श भी बाजार में उपलब्ध है। हमने जो ऊपर लागत बताई हे वह नैनो कोटिंग फर्श की है।

पाइपलाइन का काम- 123698

स्नानघर, रसोई या शैचालयो में हमें लगातार पानी की जरुरत होती हे, इसलिए पाइपलाइन का काम किया जाता है। पारस, आशीर्वाद या फिनोलेक्स जैसी बहोत सारि कंपनिया हे, जो पाइपलाइन सामान बनती है। जरुरत के हिसाब से अलग-अलग प्रकार का सामान पाइपलाइन के लिए लगता है।

एलेट्रिकल वायरिंग का काम – 98895

एलेट्रिकल वायरिंग दो प्रकार की होती हे एक जो दिवार के अंदर से पाइप डालकर की जाती हे या दिवार के ऊपर पट्टी का इस्तेमाल करके की जाती है। अगर हम दोनों प्रकार की तुलना करेंगे तो हमें दिवार के अंदर से की जानेवाली वायरिंग को ज्यादा लागत लगाती है। हमने जो कीमत ऊपर बताई हे वह दिवार के अंदर से की जानेवाली वायरिंग की है।

पेंटिंग का काम- 109789

ऊपर दिए हुए सब बातो पर हम सही उतरकर काम करेंगे और सही रंग का चुनाव करेंगे तो हमारा घर और भी सही दिखाई देगा। कलर में भी बहोत सारे प्रकार और कंपनियां बज़ार में उपलब्ध है। हमने हमारे हिसाब में घर के अंदर से ऑइल बॉन्ड और बाहर की तरफ से अपैक्स प्रकार के कलर का चयन किया है।

अन्य- 100000

इसमें परिसर की दीवार, उद्घाटन द्वार या कोई सजावटी कामकाज के लिए हमने 1 लाख अन्य विभाग में रखा है।

अंतिम कुल मूल्य= 18,00,000 रुपये।

दोस्तों आज जो हमने आपको जानकारी दी हे 1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ?, इसमें आपके प्रदेश या इलाके के नुसार बदलाव हो सकता है। अगर आपको इस लेख के बारे में कुछ सुझाव देना होगा तो आप निचे टिप्पणी कर सकते है।

Autodesk’s best 5 software for architects and engineers

Note: The above information 1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ? has been displayed by studying the available information as well as studying different internet sources i.e. Wikipedia, Google, Facebook, YouTube, current papers, and related books. The said information is displayed to create awareness among the general public and if you own this content then contact us for credit.

This copyright applies to all versions of the article 1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ? including print and electronic media, and any translation of the article into any other language. No part of the article can be reproduced, stored in a retrieval system, transmitted, distributed, or otherwise used in any form or by any means without the prior written permission of the copyright holder.

Visit our facebook page for our previous project – click here

1000 Sq. Ft का घर बनाने में कितने पैसे लगेंगे ?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
1000 Sqft house design with 4 bedrooms 1200 Sqft house design with 6 bedrooms Duplex modern farm house with 4 beds Athiya Shetty and KL Rahul new home Simple top 10 tiny home designs Simple top 10 dog house ideas Duplex house design 4 bedrooms 6 bedrooms house plan simple design simple tree houses Top 10 Low Budget Duplex Home Design for joint family