25′ x 30′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 25′ x 30′ house plan design complete details.
ये आर्टिकल देखने के पेहले आप हमारा YouTube Video देखिये तो आप को इस house plan design के बारे में बहोत सी जानकारी आपनेआप समज में आयेंगी इसके साथ ही हमने हमारे वीडियो में कॉलम पोजीशन और इस house plan design को बनवाने में कितना खर्चा आएगा ये भी वीडियो में बताया हे।
अगर आपके पास 750 sq.ft साइज का या 1000 sq.ft तक का प्लॉट हे तो आप आराम से इस प्लान की सहायता लेकर अपने घर को डिज़ाइन कर सकते हे। हमने 25 फ़ीट चौड़ाई और 30 फ़ीट लम्बाई में ये हाउस डिज़ाइन किया है। इस प्लान में हमने 1bhk डिज़ाइन किया हे इसके साथ ही हमने कार पार्किंग, पूजा रूम, डाइनिंग रूम और एक मास्टर बैडरूम भी डिज़ाइन किया है।
इस house plan design में हमने सब से पहले 8’0″x4’0″ साइज का पोर्च डिज़ाइन किया हे जिसमे हमने हमारे घर का प्रमुख दरवाजा का प्रवेश दिया हे। पोर्च से होते हुए आप लिविंग रूम याने फॅमिली रूम में आएंगे जिसका साइज 14’9″x15’0″ है।
यहाँपे एक महत्वपूर्ण बात ये हे की हमने हमारे लिविंग रूम में ही डाइनिंग के लिए स्पेस एडजस्ट की है। डाइनिंग के पास ही हमने किचन डिज़ाइन किया हे जिसका साइज 9’0″x10’0″ है।
इसके साथ ही हमने 10’0″x10’0″ साइज का मास्टर बैडरूम याने जिसमे 4’0″x7’0″ साइज का अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम डिज़ाइन किया है। हमने मैन फॅमिली रूम और मास्टर बैडरूम के पास पूजा रूम भी डिज़ाइन की है। और हमारे पूजा रूम की साइज 5’0″x4’0″ है।
अगर आपको हमारे प्लान house plan design की दिशा याने पूर्व और उत्तर दिशा किस तरफ हे ये जानना चाहते हो तो आपको ऊपर दिया हुवा YouTube का वीडियो देखना पड़ेगा। इसके साथ ही हमने वीडियो में कहा और किस साइज की विंडो और डोर दिया हे ये भी आपको वीडियो से समझ में आएगा।
Low Cost Duplex Home Design Complete Details II 1125 Sq.Ft में 5BHK घर का नक्शा पूरी जानकारी
हमारा कुल मिला के 1000 sq.ft का प्लॉट हे जिसमेंसे हमने 25 x 30 याने 750 sq.ft का डिज़ाइन किया हे तो हमे लगभग 13 लाख से 14 लाख तक इसे बनाने में खर्चा आएगा।
Visit our facebook page for our previous project – click here
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अगर आप को कुछ सवाल होगा तो आप कमेंट में हमें पूछ सकते हे। और आपको इस प्लान के बारें में अधिक जानकारी या आपको आपके घर का नक्शा, एलिवेशन या आरसीसी डिज़ाइन बनवानी हो तो हमें संपर्क करे। मोबाइल नंबर 8830035508 आप इस नंबर पर व्हाट्स एप्प भी कर सकते हे।