25 x 40 घर का नक्शा पूरी जानकारी II 25 x 40 house design complete details.
अगर आपकी जगह 25 ft. x 40 ft. हे और आपकी 2 फैमिलीज़ आराम से रह सकते हे ऐसा अगर आपको प्लान चाहिए होगा तो आपकी खोज आज ख़तम होगी क्योंकि आज हम आपको २५ फिट चौड़ाई और ४० फिट लम्बाई के 25 x 40 house design की पूरी जानकारी यहाँपे देनेवाले हे। और एक बात हे अगर आपको पास 25 x 40 इसके आसपास वाला एरिया वाला प्लाट होगा तो उस प्लाट को आप 25 x 40 में लेकर भी इसी 25 x 40 house design का इस्तेमाल करके आपका घर बनवा सकते है।
पेहले हम 25 x 40 house design प्लान को अच्छी तरह से समज लेंगे, अगर आपका प्लाट नॉर्मल सिटी या गांव में होगा तो ऐसा कम खर्च में अच्छा दिखानेवाला प्लान आपको कहींपर भी नहीं मिलेगा और आज हम आपको इसी आर्टिकल में टोटल खर्चा और कोनसे चीज़ पर कितना खर्चा होगा ये संक्षिप्त में बतायेगे इसके साथ ही यही प्लान का 3D एलिवेशन भी आपको यहाँपे मिल जायेगा।
हमने इस 25 x 40 घर के नक़्शे में नीचे दिए हुए साइज के हिसाब से रूम्स दिए हे और अन्दर और बाहर के दिवार की साइज 6 इंच रखी हे, अगर आप आरसीसी घर बना रहे हे तो 6 इंच वाल थिकनेस काफी हो जाती हे, अगर आप दिवार की साइज बढ़ाएंगे तो आपके रूम्स के साइज में थोड़ाबहुत बदलाव हो सकता है।
- पोर्च – 14′ x 7′ 6″
- हॉल / लिविंग रूम – 17′ 2″ x 17′ 6″
- किचन – 10′ x 10′ 6 “
- सिडिया (Staircase) – 7′ x 10 ‘
- कॉमन बाथरूम – 6′ 6″ x 4′
- कॉमन टॉयलेट – 3′ 6″ x 3′ 8″
- मास्टर बैडरूम – 11′ 9″ x 9′ 10″
- बैडरूम – 11′ 9″ x 13′ 6″
25 x 40 house design
इस 3D एलिवेशन में हमने सिंगल फ्लोर याने सिर्फ ग्राउंड फ्लोर को जैसा सूट होगा ऐसा डिज़ाइन बनवायी है। हमारे प्लान का मेन दरवाजा पूर्व दिशामे दिया गया हे इसलिए हमने हॉल और किचन को मेन एन्ट्रन्स के पास डिज़ाइन किया है। और एक बात हमारे मकान का मेन दयवाजा पूर्व की और हमने किया हे लेकिन हमारे मकान के उत्तर दिशा में मेन रोड हे इसलिए एलिवेशन के हिसाब से हमने एक डेकोरेटिव आरसीसी स्ट्रक्चर कॉर्नर में दिखाया है। और ओ आपको नीचे दिए गए फोटो में याने साइड व्यू में दियाखि देगा।
Low Cost Duplex Home Design Complete Details II 1125 Sq.Ft में 5BHK घर का नक्शा पूरी जानकारी
अब हम बात करते हे इसके खर्चे के बारे में- निचे हमने हमारा पूरा मकान बनने तक किन-किन चीज़ो पे हमारा खर्च होगा इन सब सर्विसेज का नाम और उसको लगने वाला खर्च लिखा हे।
- खुदाई- ₹ 66520.
- आरसीसी का काम- ₹ 358620.
- ईंट काम और प्लास्टर- ₹ 215000.
- फर्श का काम- ₹ 146800.
- पाइपलाइन का काम- ₹ 92000.
- पेंटिंग का काम- ₹ 79850.
- अन्य- ₹ 250000.
अंतिम कुल मूल्य= ₹ 1208790.
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। और अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए या आप अपने घर का नक्शा, ऊंचाई या आरसीसी डिजाइन बनाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। आप मोबाइल नंबर 8830035508 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
23x42sqft plot, 18x30fit cover, 600ft,
7 lakh, West facing, South Side open, kichan front, need plan Sir, plz help
Thnq… Wtsap 99988 62352
Andar Se Sab badhiya hai sirf do Machhali Ka Plan chahie tha aur Samne Karte ready Kuchh alag Hona chahie jhopadi type mein
Ok