30′ x 30′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 30 x 30 house design complete details.

30′ x 30′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 30 x 30 house design complete details.

आज हम 30 x 30 house design याने 900 sq. ft का हाउस डिज़ाइन की जानकारी देने वाले हे। अगर आपके पास 1000 sq. ft. याने एक गुंटा प्लॉट होगा या आपके प्लॉट की कोई भी एक साइड 30 फिट तक होगी तो भी आप इस 30 x 30 house design प्लान का इस्तेमाल करके थोड़ा बहोत बदलाव करके आप अपना घर का निर्माण कर सकते हे।

हमने इस 30 x 30 house design प्लान को इस तरह डिज़ाइन किया हे की इस घर में दो कपल फॅमिली आराम से रह सकते हे। इसमें हमने दो बैडरूम, एक लिविंग रूम और किचन के साथ साथ डायनिंग भी प्लान किया हे।

Ground Floor Plan

हमने पूर्व दिशा में लिविंग रूम और किचन डिज़ाइन किया हे। वास्तुशात्र के नियमोंको ध्यान में रखते हुए हमने पूर्व में किचन दिया हे, सुबह जब घर की औरते रसोई में खाना बनाएंगी तब सूर्य से निकली हुयी सुबह की किरणोमे विटामिन ‘डी ‘ होता है। विटामिन डी हमें हमारे स्वास्थ को ठीक रखने में बहोत मदत करते हे, इसके साथ ही जब सूर्य किरण हमारे त्वचा के संपर्क में आते हे तब हमारी त्वचा और भी प्रभावित होती हे। इसके साथ ही हम हमारा सुबह का ज्यादातर समय लिविंग रूम में बिताते हे इसलिए हमने हमारा लिविंग रूम भी पूर्व दिशा में डिज़ाइन किया हे।

जैसे की आप 30 x 30 house design एलिवेशन देख रहे हे, हमने सिर्फ ग्राउंड फ्लोर कहि डिज़ाइन किया हे इसलिए हमने ग्राउंड फ्लोर से छत पर जाने के लिए सिर्फ एक ही सीडी दी हे। सिंगल सीडी की वजहसे हमारी लगभग 4 फिट की जगह बच रही हे। इसके साथ ही हमने हमारे घर के सामने पोर्च के पास एक कार के लिए पार्किंग भी डिज़ाइन की हे।

Elevation first view

इसमें हमने 2 बैडरूम दिए हे जिसमे हमारा एक मास्टर बैडरूम हे याने हमने उस बैडरूम में अटैच टॉयलेट और बाथरूम डिज़ाइन किया हे और उसका साइज 13′ x 12′ है। दूसरा हमने नार्मल बैडरूम डिज़ाइन किया हे जिसका साइज 8′ 6″ x 10′ है। इसके साथ ही हमने मास्टर बैडरूम में अटैच टॉयलेट-बाथ के साथ ड्रेसिंग एरिया भी डिज़ाइन किया हे। लिविंग रूम 12′ 8″ x 14′ 6″ जो की डाइनिंग रूम के साथ है। हमने 13′ x 10′ साइज का किचन भी डिज़ाइन किया है, और किचन और लिविंग के पास ही हमने डाइनिंग टेबल दिया है।

अब हम बात करते हे 30 x 30 house design इसके एलिवेशन और एस्टिमेशन के बारे में,
जब हम सिर्फ एक ही फ्लोर का मकान बनवाते हे तो हमें एलिवेशन के लिए ज्यादा सरफेस एरिया नहीं मिलता इसी वजहसे हम सिंगल फ्लोर हाउस में राफ्ट और कैंटीलीवर पार्ट्स डिज़ाइन नहीं कर पाते हे। फिर भी हमने यहाँपे ज्यादा से ज्यादा ब्रिकवर्क में एलिवेशन डिज़ाइन किया हे इसके साथ ही हमने डे टाइम में हमें हमारे सीडी रूम में रोशनी के लिए शीशे का एलिवेशन डिज़ाइन किया हे। डिज़ाइन किये हुए शीशे की यह खाशियत हे ही उस शीशे से हमें अंदर से बाहर का तो दिख सकता हे लेकिन बाहर से अंदर का कुछ भी दिखाई नहीं देता। इस एलिवेशन को डिज़ाइन करते समय हमें pinoyplan इस कंपनी का सहयोग मिला।

Elevation second view of 30 x 30 house design

Small Village House Design Complete Details II 600 Sq.Ft में 2BHK & Car Parking घर का नक्शा पूरी जानकारी

हमारा कुल मिला के 1000 sq.ft का प्लॉट हे जिसमेंसे हमने 30 x 30 house design याने 900 sq.ft का डिज़ाइन किया हे तो हमे लगभग 15 लाख से 18 लाख तक इसे बनाने में खर्चा आएगा।

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। और अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए या आप अपने घर का नक्शा, ऊंचाई या आरसीसी डिजाइन बनाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। आप मोबाइल नंबर 8830035508 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।

30 by 30 House front Design, 30 x 30 house plans with Vastu, 30*30 house plan first floor, 30*30 house plan pdf, 30*30 house plan 2bhk, 30 x 30 house plan North facing.

admin

One thought on “30′ x 30′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 30 x 30 house design complete details.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1000 Sqft house design with 4 bedrooms 1200 Sqft house design with 6 bedrooms Duplex modern farm house with 4 beds Athiya Shetty and KL Rahul new home Simple top 10 tiny home designs