43′ x 33′ G+2 घर का नक्शा पूरी जानकारी II 43′ x 33′ G+2 house design complete details.
अगर आपके पास 1500 sq. ft. तक जगह हे या आपके प्लॉट की साइज लम्बाई 43 फ़ीट और चौड़ाई 33 फ़ीट तक हे तो आप आज हम आपको जो G+2 house design प्लान बताने वाले हे उसका आपको अपना घर निर्माण करते समय बहोत बड़ी मदद हो सकती है। हमारे प्लॉट की साइज 43 x 33 है, उसमेंसे हमने 40 x 30 साइज का असल में बिल्ट-अप एरिया लिया है। बचा हुवा बाकिका 3 फ़ीट की जगह हे वह हमपे गैलरी के लिए इस्तेमाल कि है। हमारे G+2 house design प्लॉट को 43 फ़ीट का रस्ते के तरफ से फ्रंट एरिया मिलता हे जिसमे हमने प्लॉट साइज को सूट होनेवाला एलिवेशन डिज़ाइन किया ये जो आपको इस आर्टिकल के आंत में दिखाई देगा। अगर आपकी प्लॉट साइज हमारे प्लॉट साइज से लगभग मिलती जुलती हे तो आप इसी प्लान में बदलाव करके आपके घर का प्लान मुफ्त में पा सकते है। तो फिर चलिए हम हर एक फ्लोर पे बात करते है।
ग्राउंड फ्लोर- ग्राउंड फ्लोर में जैसे की हमने निचे दिखाया हे, 2 शॉप डिज़ाइन किये है। जैसे की हमने पहले भी बताया था की अगर आपका घर मेन रोड लगत हे तो आप वहाँपे आपके ग्राउंड फ्लोर में शॉप भी दे सकते है। एक शॉप की साइज हे 10′ x 16′ 9″ और दूसरे शॉप की 10′ x 12′ 9″ इसके बाद हमने शॉप के पिछले हिस्से में जीना और लिफ्ट भी डिज़ाइन की है। और बाकिका पोरशन हम पार्किंग के लिए खुला छोड़ रखा है।
फर्स्ट और सेकंड फ्लोर- फर्स्ट और सेकंड फ्लोर के लिए हमने सेम प्लान दिया हे इसलिए हम दोनों फ्लोर का मिलके एकहि फ्लोर के प्लान पे बात करेंगे। G+2 house design इसमें हमने 2 मास्टर बैडरूम दिए हे जिसका साइज 11′ 6″ x 11′ 11″ और 10′ x 14′ है। दोनों बैडरूम में हमने अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम के साथ साथ ड्रेसिंग एरिया भी प्लान किया है। जब हम ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर आते हे तब हम हमारे लिविंग रूम 26′ 8″ x 14′ जो की डाइनिंग रूम के साथ है। इसके साथ ही हमने एक मास्टर बैडरूम, लिविंग रूम और डाइनिंग रूम को गैलरी भी प्लान की हे जो आगे की तरफ से हमने एलिवेशन में दिखाई देती है। हमने 8′ 6″ x 13′ साइज का किचन भी प्रोवाइड किया है, और किचन और लिविंग के पास ही हमने 4’6″ x 5’6″ का पूजा रूम भी दिया है।
अब हम बात करते हे G+2 house design इसके एलिवेशन के बारेमे, हमारे हाउस मकान मालिक को कम खर्च में अच्छा दिखने वाला एलिवेशन की मांग थी इसलिए हमने निचे दिया हुवा कम खर्च में बनने वाला एलिवेशन डिज़ाइन किया है। एलिवेशन में हमारा ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से क्लोज दिया हे इसीके साथ हमने 2 शॉप भी दिए है। फर्स्ट फ्लोर पे हमने लिविंग रूम के बालकनी को एक अलग से बॉक्स डिज़ाइन किया हे जो हमारे एलिवेशन डिज़ाइन की सुन्दरता और बढ़ता हे। इसीके साथ हमने फर्स्ट फ्लोर के गैलरी में लोहे के पाइप के राफ्टर भी डिज़ाइन किये है।
जैसे ही हम फर्स्ट फ्लोर से सेकंड फ्लोर के लिए जाते हे हमारे रूम साइज और सब रूम जैसे फर्स्ट फ्लोर पे हे सेम सेकंड फ्लोर पे भी हे लेकिन हमने एलिवेशन में थोड़ा बदलाव किया है। जैसे हमने फर्स्ट फ्लोर पे लिविंग रूम के बालकनी को बॉक्स डिज़ाइन किया था उसी प्रकार का बॉक्स हमने सेकंड फ्लोर पे लिविंग रूम और डाइनिंग रूम के दोनों बालकनी को मिलाकर बॉक्स डिज़ाइन किया है। इसके साथ ही हमने पेहले मंजिल से दूसरे मंजिल तक जानेवाला एक लोहे का राफ्टर भी डिज़ाइन किया है।
टेरेस फ्लोर भी हमने अच्छा एलिवेशन डिज़ाइन किया हे इसमें हमने टेरेस के छत पर एमडीएफ की जाली डिज़ाइन की हे जिससे हमें डायरेक्ट सनलाइट भी मिल सकती हे और हमारा छत भी अच्छा दिखाई देगा। हमने जो सेकंड फ्लोर पर गैलेरी बॉक्स हे उसीको टेरेस फ्लोर के पैरापेट तक बढ़ाया हे जो हमारा लुक और बढ़ाता है। इसके साथ हमने एक बैडरूम और gym भी टेरेस फ्लोर पे दी है लेकिन ओ हमारे एलिवेशन में दिखाई नहीं देगी।
Low Budget Duplex Home Design for joint family II 2000 Sq.Ft में 6BHK best घर का नक्शा पूरी जानकारी
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। और अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए या आप अपने घर का नक्शा, ऊंचाई या आरसीसी डिजाइन बनाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। आप मोबाइल नंबर 8830035508 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
G+2 house design, g+2 house design in india, g+2 residential building plan and elevation, g+2 duplex house plans, g+2 residential building plan, g+2 residential building plan pdf,