30′ x 40′ G+2 घर का नक्शा पूरी जानकारी II 30′ x 40′ G+2 house design complete details.

30′ x 40′  G+2  घर का नक्शा पूरी जानकारी II 30′ x 40′ G+2 house design complete details.

अगर आपके पास 1200 sq.ft या उससे भी बड़ा प्लॉट हे और आप मकान बनाना चाहते हे तो ये घर का नक्शा प्लान आपको ठीक तरह से देखना चाहिए। हमने इस 30 फ़ीट चौड़ाई और 40 फ़ीट लम्बाई प्लॉट पे 26 फ़ीट x 35 फ़ीट में हाउस डिज़ाइन बनवायी है, याने हमने प्लॉट के दाये और बाए तरफ से 2 -2 फ़ीट जगह छोड़ी हे और आगे मेन एंट्रेंस के तरफ से 5 फ़ीट जगह छोड़ी हे ताकि हम सामने की तरफ से 3 फ़ीट तक बालकनी दे सकते हे। अगर आपको कोई भी साइड मार्जिन नहीं छोड़ना होगा तभी आप रूम साइज में बदलाव करके भी इसी प्लान का इस्तेमाल कर सकते हे।

पहले हम इस हाउस डिज़ाइन के घर का नक्शा के बारे में बात करेंगे हमने 30 x 40 में ग्राउंड, फर्स्ट और सेकंड ऐसे २ फ्लोर का डिज़ाइन किया हे जिसमे ग्राउंड फ्लोर पे 2 शॉप दिए हे। अगर आपका प्लॉट भीड़भाड़ या कोई मार्केट लाइन पर हे तो शॉप बांधना भी आपके फ़ायदेका हो सकता हे। हमारे प्लॉट के दो साइड से रोड हे इसलिए हमने एक साइड में शॉप डिज़ाइन किये हे और दूसरी रोड साइड से पार्किंग में जाने के लिए एंट्रेंस गेट दिया हे। इस तरह ग्राउंड फ्लोर में हमने 2 शॉप, जीना और बाकिका बचा हुवा एरिया को पार्किंग दिया हे।

ग्राउंड फ्लोर पे जितना भी एरिया हमने इस्तेमाल किया हे उसके डिटेल्स निचे दिए हे

  • शॉप-1 – 12′ x 15 ‘
  • शॉप-2 – 12′ x 15 ‘
  • सिडिया (Staircase) – 7′ x 10‘
  • पार्किंग – 24′ 6″ x 11′ 9″

अब हम बात करते हे फर्स्ट और सेकंड फ्लोर के बारेमें- हमने फर्स्ट और सेकंड फ्लोर के लिए सेम फ्लोर प्लान डिज़ाइन किया हे जिसमे हमने 2 फॅमिली साथ रह सकती हे इसी बात को ध्यान रखते हुए 2bhk याने 2 मास्टर बैडरूम जिसमे हमने अटैच्ड टॉयलेट और बाथरूम दिया हे जो 2 फॅमिली के लिए डिज़ाइन किये हे और हमने लिविंग रूम और किचन को पास-पास दिया हे, क्यूंकि ज्यादातर दिनभर हम लिविंग रूम और किचन इसी का इस्तेमाल करते हे। ईसके बावजूद हमने दोनों मास्टर बैडरूम को गैलरी भी प्रोवाइड की हे जिसकी वजह से हमारे हाउस का बाहर से लुक भी बढ़ जाता हे और बैडरूम में गैलरी का इस्तेमाल भी होता हे। घर का नक्शा कैसे बनाये वास्तु के अनुसार तो आपको ऑटोकैड ऐप सीखना होगा।

फर्स्ट फ्लोर पे जितना भी एरिया हमने इस्तेमाल किया हे उसके डिटेल्स निचे दिए हे

  • हॉल / लिविंग रूम – 10′ 3″ x 17′
  • किचन – 14′ x 11′
  • सिडिया (Staircase) – 7′ x 10‘
  • मास्टर बैडरूम-1 – 12′ 3″ x 11′
  • मास्टर बैडरूम-1 – 12′ x 10′ 7″
  • अटैच्ड टॉयलेट बाथ – 7′ x 4′
  • बालकनी – 8′ 6″ x 3′
30-x-40-G2-घर-का-नक्शा-पूरी-जानकारी-II-30-x-40-G2-house-design-complete-details-Elevation-1

अब हम हमारे घर का नक्शा के एलिवेशन के बारेमे बात करेंगे, हमने एलिवेशन में ग्राउंड फ्लोर में 2 शॉप, जीना और पिछली तरफ से पार्किंग के जगह दी है। इसके बाद फर्स्ट और सेकंड फ्लोर के लिए हमारा सेम फ्लोर प्लान हे इसलिए हमने आपको इस आर्टिकल में एक ही फ्लोर का प्लान दिखाया है। हमने एलिवेशन में एमडीएफ की जाली दी हे और लोहे के राफ्टर भी दिए है जिसकी वजह से हमारा बाहर से भी अच्छा डिज़ाइन दिखाई देता है। इसके बावजूत हमने फर्स्ट और सेकंड फ्लोर के सामने वाले दीवारों पे वर्टिकल डैडो टाइल्स बिठाये है। और टेरेस फ्लोर पे 3 फ़ीट हाइट पे पैरापेट वाल के साथ ग्रिल का भी डिज़ाइन दिया हे जो हमारे मकान की और शोभा बड़ा रहा है।

40′ x 40′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 40′ x 40′ house design complete details.

अब हम बात करते हे इसके खर्चे के बारे में- निचे हमने हमारा पूरा मकान बनने तक किन-किन चीज़ो पे हमारा खर्च होगा इन सब सर्विसेज का नाम और उसको लगने वाला खर्च लिखा हे।

  • खुदाई- ₹ 85000.
  • आरसीसी का काम- ₹ 675670.
  • ईंट काम और प्लास्टर- ₹ 486995.
  • फर्श का काम- ₹ 229560.
  • पाइपलाइन का काम- ₹ 123698.
  • एलेट्रिकल वायरिंग का काम – ₹ 98895.
  • पेंटिंग का काम- ₹ 109789.
  • अन्य- ₹ 300000.
अंतिम कुल मूल्य= ₹ 2109597.

Visit our facebook page for our previous project – click here

आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अगर आप को कुछ सवाल होगा तो आप कमेंट में हमें पूछ सकते हे। और आपको इस घर का नक्शा के बारें में अधिक जानकारी या आपको आपके घर का नक्शा, एलिवेशन या आरसीसी डिज़ाइन बनवानी हो तो हमें संपर्क करे। मोबाइल नंबर 8830035508 आप इस नंबर पर व्हाट्स एप्प भी कर सकते हे।

30′ x 30′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 30′ x 30′ house design complete details.

admin

4 thoughts on “30′ x 40′ G+2 घर का नक्शा पूरी जानकारी II 30′ x 40′ G+2 house design complete details.

  1. Sir I like this plan n elevation . I would like to contact you for my plot design.what r the procedure can you guide me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1000 Sqft house design with 4 bedrooms 1200 Sqft house design with 6 bedrooms Duplex modern farm house with 4 beds Athiya Shetty and KL Rahul new home Simple top 10 tiny home designs