700 Sq.ft. 23′ x 28′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 23′ x 28′ house design complete details.
आज हम 700 sq ft 23 x 28 house plan design घर का नक्शा देखने वाले है, आज जिस प्लान पर हम बात करनेवाले हे ओ प्लान G.D ASSOCIATES इन्होने बनवाया हे और इस प्लान को पुणे में देहु इस जगह पर इस प्लान की बिल्डिंग बनवायी गयी है। अगर आपको भी प्लान, एलिवेशन, आरसीसी डिज़ाइन या बिल्डिंग की कोई भी डिज़ाइन चाहिए होगी तो आप हमें संपर्क कर सकते है। अगर आपको डिज़ाइन चाहिए तो आप 08830035508 इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है।
सबसे पेहले हम ग्राउंड फ्लोर के बारे में बात करेंगे। ग्राउंड फ्लोर में हमने एक कार पार्क हो जाएगी इतनी जहग पार्किंग के लिए रखी है। इसके साथ ही हमने कार पार्किंग के बाजू में एक शॉप भी डिज़ाइन किया है। यहाँपे हमारे क्लाइंट की शॉप की मांग थी इसलिए हमने यहाँपे शॉप दिया हे, अगर आपको शॉप की जरुरत नहीं होगी तो आप उस जगह पे पार्किंग या एक रूम डिज़ाइन कर सकते है।
700 Sq.ft. 23′ x 28′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 23′ x 28′ house design complete details.
पार्किंग और शॉप के बाद हमने 700 sq ft 23 x 28 house plan design ग्राउंड फ्लोर पे ही 1RK याने एक रूम और किचन भी डिज़ाइन किया है। इसी तरह हमने ग्राउंड फ्लोर पे 10′ 09″ x 10′ 06″ साइज की पार्किंग डिज़ाइन की हे जिसमे एक कार आराम से पार्क हो जाती है। 10′ 06″ x 10′ का शॉप भी पार्किंग के पास में डिज़ाइन किया है। इसके बाद हमने 10′ 09″ x 9′ लिविंग रूम और 8′ 06″ x 7′ किचन दिया है। और 07′ x 4′ 06″ एक कॉमन टॉयलेट और बाथरूम भी डिज़ाइन किया है।
700 sq ft 23 x 28 house plan design हमने फर्स्ट फ्लोर का नक्शा दिया हे जिसमे हमने 1BHK याने एक बैडरूम, एक हॉल याने लिविंग रूम और किचन डिज़ाइन किया हे, जिसमे हमारे लिविंग रूम की साइज 15′ 03″ x 11′ हे, इसीके साथ हमने जैसे ग्राउंड फ्लोर पे लिविंग रूम और किचन डिज़ाइन किया हे उसी के जैसा एकही साइज़ेस का किचन और बैडरूम डिज़ाइन किया है।
आपके मन में एक सवाल आया होगा की हमने ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पे एक जैसे साइज का रूम्स क्यों डिज़ाइन किया हे ? तो इसका जवाब ये हे की जब हम कॉलम डिज़ाइन करेंगे तब हमें कॉलम के पोजीशन की वजहसे कोई परेशानी ना हो। याने ग्राउंड फ्लोर से आया हुवा कॉलम फर्स्ट फ्लोर के किसी भी रूम में इधर-उधर ना जाते हुए सही लाइन में रहेगा।
700 sq ft 23 x 28 house plan design घर का नक्शा पूरी जानकारी II 23′ x 28′ house design complete details.
अब हम बात करते हे 700 sq ft 23 x 28 house plan design इसके 3D एलिवेशन के बारेमें, जो हमने ऊपर दिखाया हे ओ हमारे प्लान का सामने वाला एलिवेशन हे याने जब हम इस प्लान का घर बनवाएंगे तो हमारा घर जैसे ऊपर दिखाया हे वैसा दिखाई देगा। हमने एलिवेशन के 3 विकल्प दिए है। जिसमे हमने ऊपर एक विकल्प दिया हे और बाएं और दाएं तरफ का डिज़ाइन निचे दिया है।
हमारे एलिवेशन में हमें ग्राउंड फ्लोर पे दाएं की तरफ हमारा गेट दिखाई देगा, जहसे हम हमारे घर में प्रवेश करेंगे। इसीके साथ हमारी कार भी इसी गेट से अंदर होते हुए पार्क हो जाएगी। उसके बाद हमने बाएं की और हमारा ऑफिस शॉप डिज़ाइन किया हे तो हमें उसका ग्लास का दरवाजा भी ग्राउंड फ्लोर पे दिखाई देगा।
हमारे प्लॉट के दाईं और एक पहले से ही बनी हुयी बिल्डिंग हे इसलिए हमने इस तरफ गैलरी या और कोई भी डिज़ाइन नहीं किया हे, लेकिन हमें वेंटिलेशन के लिए खिड़कियाँ तो देना पड़ेगा इसलिए हमने दाई और से हमारे प्लॉट से 3 फ़ीट की जगह छोड़ी हे, और जैसे आप ऊपर देख रहे हे हमने पहली और दूसरी मंजिल पे वहाँपे खिड़कियाँ दिखाई है।
700 Sq.ft. 23′ x 28′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 23′ x 28′ house design complete details.
500 Sq.ft में 1BHK घर का नक्शा पूरी जानकारी II 25′ x 20′ house design complete details.
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अगर आप को कुछ सवाल होगा तो आप कमेंट में हमें पूछ सकते हे। और आपको इस प्लान के बारें में अधिक जानकारी या आपको आपके घर का नक्शा, एलिवेशन या आरसीसी डिज़ाइन बनवानी हो तो हमें संपर्क करे। मोबाइल नंबर 8830035508 आप इस नंबर पर व्हाट्स एप्प भी कर सकते हे।
Visit our facebook page for our previous project – click here
For more information, subject-wise experts should be consulted in that field. It should be noted that the author of this article or any person or company associated with the website will not be responsible for any legal or other actions taken based on this article. Reprinting of the said article or any part of the article in print, electronic media without permission or copying and pasting in any social media is strictly prohibited. Legal action will be taken if any violation is found. And if you like our information, please share this information with other relatives near you.
I want a 3D elevation plan
Contact us on 08830035508