33′ x 30′ घर का नक्शा पूरी जानकारी II 33 x 30 house design complete details.
जैसे हमने पिछले आर्टिकल में 30 x 30 का प्लान देखा था जो की हमारे 1000 sq.ft. प्लॉट पे हमने डिज़ाइन किया था। लेकिन हमारे एक दोस्त ने हमें पूछा की 1000 sq.ft. के अंदर ही 33 x 30 house design का प्लान हो सकता हे क्या इसलिए आज हमने 33 x 30 house design के प्लान को डिज़ाइन किया हे।
आज के इस प्लान में हमने विलासी प्रकार का 2BHK याने दो बैडरूम जिसमें से हमारा एक मास्टर बैडरूम हे और दूसरा साधारण बैडरूम हे याने हमने हमारे प्लान में एक बैडरूम में टॉयलेट और बाथरूम संलग्न किया हे और दूसरे बैडरूम के लिए हमें कॉमन टॉयलेट बाथ का इस्तेमाल करना पड़ेगा। इसके साथ ही हमने कार पार्किंग और सामने पोर्च भी डिज़ाइन किया है। तो चलिए फिर आज हम 33 x 30 house design घर का नक्शा पूरी जानकारी लेते है।
जैसे हमने ऊपर 33 x 30 house design दिखाया हे, ये हमारा ग्राउंड फ्लोर है। सबसे पेहले हमने पोर्च डिज़ाइन किया हे जिसका साइज 13′ x 04′ हे, बहोत बार याने जब गर्मी का मौसम होता तब उस टाइम ज्यादातर दोपहर के टाइम पर हम पोर्च बैठते है। और जब हमें घर का खूबसूरत एलिवेशन बनवाना होता हे, तब पोर्च की वजह से हमारा घर और भी खूबसूरत दिखता है।
पोर्च के पास ही हमने कार पार्किंग डिज़ाइन की हे जो 7′ x 16′ साइज की हे, जिसमे एक कार पार्क होकर और भी जगह बच जाती है। हम हमारे घर में कार पार्किंग और पोर्च से ऐसे दो जगह से प्रवेश कर सकते है। इसके साथ ही हमने कार पार्किंग के सामने सीढ़ियां भी डिज़ाइन किये हे, सीढ़िया को भी हम घर के अंदर और बाहर से भी प्रवेश कर सकते है।
पोर्च से होते हुए हम हमारे लिविंग रूम में प्रवेश करेंगे। हमने 12′ 08″ x 14′ 06″ इस साइज लिविंग रूम दिया है। यहाँपे एक विशेष बात ये हे की हमने लिविंग रूम में ही भोजन याने डाइनिंग टेबल भी डिज़ाइन किया है। लिविंग रूम में आने के बाद हमने सामने की तरफ एक मास्टर बैडरूम याने इस बैडरूम जिसका साइज हे 13′ x 12′ में सलग्न टॉयलेट और बाथरूम दिया है। अगर आप प्लान में देखेंगे तो आप को बाथरूम के सामने थोड़ी खुली जगह दिखाई देगी जिसका इस्तेमाल हम ड्रेसिंग या वाश करने के लिए कर सकते है।
इसके साथ ही हमने हमारे किचन और दूसरे साधारण बैडरूम के बिच में कॉमन टॉयलेट और बाथरूम डिज़ाइन किया हे और उसका साइज 04′ x 6′ 06″ है। हमारे किचन की साइज 13′ x 10′, अगर आपका दो जोड़ी का परिवार होगा तो आपको इतने साइज का किचन पर्याप्त हो जाता हे, और इसमें हमारा किचन का सामान याने फ्रिज और अलमारी आराम से सेट हो जाती है।
Front Elevation of 33 x 30 house design second view
अगर हम एलिवेशन की बात करे तो हमने जैसे हमारे प्लान में पोर्च और कार पार्किंग दिखाई हे, इसकी वजह से हमारा एलिवेशन और खूबसूरत दिखाई दे रहा है। आपको लग रहा होगा की हमने तो सिर्फ ग्राउंड फ्लोर का नक्शा दिखाया हे,
Low Cost Duplex Home Design Complete Details II 1125 Sq.Ft में 5BHK घर का नक्शा पूरी जानकारी
और यहाँपे तो पेहले फ्लोर पर भी कुछ तो रूम दिखाई दे रहे हे, तो इसका जवाब ये हे की हमने हमारे ग्राहक के आवश्यकता के नुसार फर्स्ट फ्लोर पे भी एक बैडरूम डिज़ाइन किया है। और फर्स्ट फ्लोर के बैडरूम का साइज हमारे ग्राउंड फ्लोर के किचन साइज इतना ही है।
अभी बात करते हे, इसे बनाने में कितना खर्चा आएगा। आज के इस प्लान में हमारा कुल मिलाके 1500 sq.ft इतना built-up area होता है। तो इतने क्षेत्र का घर बनवाने में हमें लगबघ 20 से 25 लाख तक खर्चा आएगा।
आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा और अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। और अगर आपको इस योजना के बारे में अधिक जानकारी चाहिए या आप अपने घर का नक्शा, ऊंचाई या आरसीसी डिजाइन बनाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें। आप मोबाइल नंबर 8830035508 पर व्हाट्सएप भी कर सकते हैं।
33 x 30 house design, 30×33 house plan with car parking, 30*33 house plan north facing, 30×33 house plan east facing, 30*33 house plan west facing, 33 by 33 House Design, 33 x 30 house design with all details.